स्टाम्प पर फोटोकॉपी का गोरखधंधा उजागर


राजस्थान विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए प्रदेशभर से आ रहे विद्यार्थियों को स्टाम्प वेंडर और दलाल किस तरह चुंगल में फंसा रहे हैं, इसी जालसाजी से 16 जुलाई को परदा उठाया। राजस्थान पत्रिका के जयपुर संस्करण में छपी इस खबर के बाद पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्टाम्प से जुड़े इस गोरखधंधे के उजागर होते ही कल जयपुर विकास प्राधिकरण सहित शहर के स्टाम्प वेंडरों में हड़कंप मच गया। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के एडीएम ने कार्रवाई करते हुए एक तीन सदयीय सतर्कता दल गठित किया है, जो पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट विभाग को प्रस्तुत करेगा।

इस खबर को विस्तार से पढऩे के लिए कृपया इन इमेजों पर क्लिक करे...
Share on Google Plus

About Publisher

1 comments:

अनुनाद सिंह said...

आपकी पत्रकारिता उद्देश्यपूर्ण लग रही है। ऐसी ही पत्रकारिता से देश का भ्रष्ताचार मितने की आशा की जा सकती है।